हरिद्वार-: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग रोशनाबाद के सभागार में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति एवं मीडिया कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आगामी 19 जून,2022 (रविबार) को निर्धारित किये गये प्रत्येक बूथ में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके बाद दिनांक 20 जून से 25 जून तक प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यर्त्रियों, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र ने सभी सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि वे आज से ही सक्रिय होकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के महा अभियान की तैयारी में जुट जायें तथा यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित वय का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित नहीं रहना चाहिये। उन्होंने शिक्षा विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से इस महा अभियान में अपना बढ़-चढ़कर सहयोग देने की अपेक्षा की ताकि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क है, इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में बहादराबाद, भगवानपुर, हरिद्वार अर्बन, खानपुर, लक्सर, नारसन, रूड़की तथा रूड़की अर्बन में सितम्बर,2021 से फरवरी,2022 तक पोलियो की खुराक पिलाने में क्या प्रगति रही, के सम्बन्ध में भी विस्तृत समीक्षा की तथा जहां पर प्रगति धीमी थी उस लक्ष्य को इस अभियान में पूरा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ0 पंकज जैन, डॉ0 एच0डी0 शाक्य, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 कोमल मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एस0पी0 सेमवाल, डॉ0 विक्रान्त सिरोही, श्री सुबोध कुमार जोशी, सुश्री संगीता गोयल, श्री नन्दलाल, आंगनबाड़ी, पंचायती राज सहित स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
………………..