हरिद्वार-आज साई कुटुम्ब द्वारा 9वें सामूहिक साई स्नान का आयोजन गोविंद घाट, हरिद्वार पर किया गया ।
सर्वप्रथम हरिद्वार व हरिद्वार के बाहर से आये साई भक्त साई प्रतिमाओं सहित विशाल ऑप्टिकल्स पर एकत्र हुए । जहां पर समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग व उनके परिवार द्वारा समस्त साई भक्तों का जलपान करा कर स्वागत किया गया । वहां से साई भक्त ढोल बजे की धुन पर नाचते झूमते साई के जयकारे लगाते हुए साई मस्ती में साई की प्रतिमाओं को अपने सर पर रख कर शोभायात्रा के रूप में गोविंद घाट पर पहुंचे । शोभायात्रा को डॉ विशाल गर्ग व साई भक्त राजकुमार मल्होत्रा जी ने नारियल फोड़ कर रवाना किया ।
गोविंद घाट पहुंच कर साई भक्तों ने अपने साथ लाई साई प्रतिमाओं संग सामूहिक रूप से गंगा में स्नान किया व साई बाबा की जय एवं गंगा मैया की जय के नारे लगाते रहे ।
स्नान पश्चात भक्तों द्वारा प्रतिमाओं को सुंदर सुंदर वस्त्र पहनाएं गए । व साई कुटुम्ब द्वारा साई प्रतिमाओं को माला पहनाई गई।
साई भक्तों द्वारा साई आरती कर साई को प्रसाद का भोग लगा कर घाट पर उपस्थित साई भक्तों व यात्रियों को भंडारा कराया गया ।
साई कुटुम्ब अध्यक्षा पूनम कपिल व सचिव नितिन जयसिंह द्वारा साई स्नान में पधारे साई भक्तों का आभार व्यक्त किया गया व अगले वर्ष फिर आने का निमन्त्रण दिया गया । दूर दूर से आये साई भक्त खुशी खुशी बिदा हुए । बिदा होने से पूर्व गंगा में डूब रहे मुम्बई के यात्री की अपनी जान की परवाह न कर जान बचाने वाले साई भक्त उदित वालिया को समस्त साई भक्तों की तरफ से पटका पहना कर सराहनीय व नेक कार्य हेतु सम्मानित किया गया ।
सामूहिक साई स्नान को सफल बनाने में साई कुटुम्ब के ओमप्रकाश , मोना, पूजा, रवि वर्मा, बबली, अरुण, सीमा, भानु, प्रीति वर्मा, अमर सिंह, का सराहनीय सहयोग रहा, रुड़की से साई भक्त राम आर्य जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
शिवालिक नगरपालिका के सभासद श्री अजय मलिक व श्रीमती रीना तोमर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सामूहिक साई स्नान में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, नोयडा, जींद, अम्बाला, चंडीगढ़, देहरादून, ऋषिकेश, रामपुर, रुड़की, किच्छा, रामनगर, सहारनपुर, यमुनानगर सहित हरिद्वार के सैंकड़ों साई भक्तों ने प्रतिभाग किया