हरिद्वार: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्र संख्या-1022 दिनांक 15 मार्च, 2022 द्वारा प्राप्त विज्ञप्ति संख्या-1021 दिनांक 15 मार्च, 2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन शीघ्र कराये जाने प्रस्तावित है।
अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्ति उ0प्र0 पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) पूरक उपबन्ध आदेश, 1999 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत्त) के प्राविधानों के अन्तर्गत अपना नाम संबधित ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु संबंधित विकास खण्ड के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी को निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।