हरिद्वार-अविरल क्रिएशंस, की बहनें,,ऑर्गेनिक गुलाल बनाते हुए,, इन रंगों में,, रासायनिक तत्व नहीं होते… ये विशुद्ध हर्बल,,सुगंधात्मक,, तथा स्किन फ्रैण्डली,, रंग हैं.
आप सभी से निवेदन है कि इस बार होली के रंग,, आप “अविरल क्रिएशंस” से ही खरीदें.क्योंकि बाजार में जो गुलाल मिलता है, वो कैमिकल युक्त होता है,, जो कि आपके लिए नुकसान दायक होगा.और बाजार में ऑर्गेनिक गुलाल के नाम पर जो गुलाल मिलता है वो बहुत मंहगा होने के कारण,, लोग उसे नहीं खरीद पाते.. परन्तु अविरल क्रिएशंस,, सीधे आप लोगों तक,, गुलाल पहुंचाने का कार्य करता है,, जिससे,, कि सही मूल्य पर,, आपको ऑर्गेनिक गुलाल,, उपलब्ध हो सके