गाजियाबाद उत्तर प्रदेश -गाजियाबाद के सिहानीगेट इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई जब एक घर में लूट की वारदात सामने आई। सिहानीगेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर के एफ-ब्लॉक में चार बदमाशों ने दिनदहाड़े बिल्डर के घर में घुसकर मां-बेटी और ननंद को बंधक बनाकर चार लाख की नकदी और करीब 20 तोले के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के दौरान घर में प्रिया उसकी छह महीने की बेटी और 11 साल की ननद मौजूद थे। बदमाशों ने बिल्डर गुलाब सिंह भाटी की बहू प्रिया को हथियार के बल पर रस्सी से बांध दिया और मुंह पर टेप लगा दी।
घरेलू सहायिका के घर पर आने के बाद घटना की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसएसपी एसपी सिटी सीओ समेत दो थानों की पुलिस पहुंची।