हरिद्वार -युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन ज्वालापुर इंटर कॉलेज मैदान में किया गया. जिसमे जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह राठौड़, श्री विनय यादव युवा समाजसेवी श्री सत्यदेव आर्य जिला परियोजना अधिकारी श्री धर्मसिंह रावत लेखाधिकारी, ने विवेकानंद जी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । युवाओं को संबोधित करते हुए श्री राठौड़ जी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण अंचलों में छिपी हुई प्रतिभाओं को उनकी स्किल के अनुसार उन्हें मंच प्रदान करता है रेड क्रॉस के सचिव श्री नरेश चौधरी जी ने नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार युवाओं के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहा है सभी युवाओं को शुभकामनाएं प्रदान कीं राष्ट्रीय युवा संसद के सदस्य श्री विनय यादव ने कहा कि ग्रामीण युवा खिलाड़ी संसाधनों के अभाव में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं प्रतिभाएं कभी संसाधनों की मौहताज नही होती हैं इस खेल प्रतियोगिता में जनपद हरिद्वार के विभिन्न युवा मंडलों के युवा खिलाड़ियों ने दौड़, वालीवाल, कबड्डी, लंबी कूद , रस्सा खींच आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को श्री नरेश चौधरी जी सचिव रेडक्रॉस, श्री हिमांशु सिंह जिला युवा अधिकारी, श्री विनय यादव युवा समाजसेवी, श्री सत्यदेव आर्य DPO ने पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित का खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्यतः ललित, सतीश, मोनू भाटी, वैष्णवी, गुलाब सिंह, एवं अन्य युवा मंडलों के लीडर उपस्थित रहे