हरिद्वार –
थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त -पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत,जनपद में मादक पदार्थ/नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी थाना झबरेड़ा के नेतृत्व में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम में 09.02.2022 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर कोटवाल आलमपुर कच्ची रोड पर स्थित खंडर के बाहर मोटर साइकिल न्ज्ञ17भ् 6014 प्लेटिना से अंबर तलब रुड़की निवासी व्यक्ति से एक पेटी देशी शराब पिकनिक ब्रांड बरामद हुई सघनता से पूछने पर बताया कि खंडर में मैने शराब छुपा रखी है जिसको मैं धीरे धीरे मोटर साइकिल से बेच रहा हु अभियुक्त ने खंडर से और 21पेटी शराब बरामद कराई।अभियुक्त नैन सिंह पुत्र मदन लाल निवासी अंबर तलाब रुड़की थाना गंगनहर जिला हरिद्वारसे बरामदा देसी शराब पिकनिक ब्रांड 22 पेटी, (प्रत्येक पेटी में 48-48 पव्वे) सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त द्वारा शराब परिवहन मे प्रयुक्त मो सा के आधार पर थाना झबरेड़ा पर मु0अ०सं० 130/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम,’ के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
’बरामदगी का विवरण
1. 22 पेटी देशी शराब पिकनिक ब्रांड
2.मो0सा0 दव न्ज्ञ17भ्6014
’पुलिस टीम-1.विनोद थपलियाल, 2.ेप विपिन कुमारए 3.ेप संजय पूनिया,4. का रामपाल तोमर,5. का देवेंद्र,6. का सुंदर,7.का. बलदेव, 8.नूर आलम,9.का मोहित खंतवाल।
———————————————-
थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः . जनपद हरिद्वार में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम/निरोधात्मक कार्यवाही के तहत अलग-अलग टीमो का गठन कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया दिनांक 09.02.2022 को चैकिंग के दौरान भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा सोनाली पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चैक किया गया जिसके द्वारा अपना नाम सनी पुत्र मनोज शर्मा निवासी शास्त्री नगर थाना मेडिकल जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश हाल ब्ध्व् तनवीर ग्राम चोली शहाबुद्दीन पुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति से एक अदद अवैध तंमचा .315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 122/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभि0
1-सनी पुत्र मनोज शर्मा निवासी शास्त्री नगर थाना मेडिकल जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश हाल ब्ध्व् तनवीर ग्राम चोली शहाबुद्दीन पुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद नाजायज तंमचा .315 बोर
2-दो अदद कारतूस .315 बोर
’पुलिस टीम का विवरणः-1- उप निरीक्षक दीपक चैधरी,2- का0 राहुल चैहान
थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
—————————————–
थाना पिरान कलियर द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः-श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण गोकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 09.02.2022 को थाना कलियर क्षेत्र में मुखबिर से प्राप्त सूचना कि कलियर निवासी मशकूर उर्फ छोटा मुन्ना द्वारा अपने घर में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाय काट कर रखी है और उसके मांस को बेच रहे हैं। इस सूचना पर थाना कलियर पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मौके पर आकिल पुत्र महमूद निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से मशकुर उर्फ छोटा मुन्ना ,उसकी पत्नी दानिश तथा अन्य व्यक्ति छत के रास्ते से भागने में सफल रहे। मौके से करीब 190 किलो गौ मांस, छुरी, तराजू बाट ,पन्नी, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका तथा गोवंश के पैर रखे मिले मौके पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए थाना कलियर पर मु0 अ0 सं0 104/2022 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौ संरक्षण अधिनियम कायम किया गया। बरामदा मांस में से मौके पर पशु चिकित्सक द्वारा सैंपल लेकर शेष गौ मांस का डिस्पोजल कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
आकील पुत्र महमूद निवासी वार्ड नंबर 3 पिरान कलियर थाना कलियर जिला हरिद्वार।
बरामदगी -190 किलो गऊ मांस ,छुरी, कुल्हाड़ी, पन्नी , तराजू बाट तथा लकड़ी का गुटका।

पुलिस टीम थाना पिरान कलियर
1. धर्मेंद्र राठी थानाध्यक्ष
2.उ 0 नि 0 नरेश कुमार थाना पिरान कलियर
3. का 0 1509 संजय पाल
4.का 0 240 मोहम्मद हनीफ
5.का0 129 सोनू कुमार
6. का0 204 अलियास अली
7. म0 का0 सरिता
———————————————
थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः .श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान में दिनांक ’10.02.2022’ को थाना कलियर टीम के उप नि 0 नरेश कुमार मय हमराह का0 239 अवतार सिंह कांस्टेबल 430 अरविंद कुमार 129 सोनू कुमार के द्वारा कलियर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चैकिंग के दौरान नहर पटरी कांवड़ मार्ग कलियर से हसीन पुत्र नसीर निवासी इमाम साहब रोड कलियर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 3.68 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुइ । उपरोक्त बरामदगी व अभि 0 की गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिरान कलियर पर अभि हसीन पुत्र नसीर उपरोक्त के विरुद्ध मु०अ० सं० 108/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
’गिरफ्तार अभियुक्त’
हसीन पुत्र नसीर निवासी इमाम साहब रोड पिरान कलियर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार
बरामदगी – 3.68 ग्राम अवैध स्मैक ।
पुलिस टीम थाना पिरान कलियर
1.उ 0 नि 0 नरेश कुमार थाना पिरान कलियर
2. का 0 239 अवतार सिंह
3.का 0 430 अरविंद कुमार
4.का0 129 सोनू कुमार
——————————————-
कोत0 नगर-दिनांक 09.02.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग भूपतवाला से जगपाल तोमर पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सतवरा थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर उ0प्र0 हाल झुग्गी झोपड़ी भूपतवाला जनपद हरिद्वार के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगरपर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कनखल-दिनांक 09.02.2022 को डाक्टर लोकेन्द्र पुत्र दुल्तीराम निवासी वैष्णवी अपार्टमेन्ट थाना कनखल जनपद हरिद्वार ने थाना कनखल पर सूचना दी कि अज्ञात द्वारा वादी के खाते से धोखाधडी कर 98 हजार, 02 सौ, 75 रूपये निकाल लिये। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिड़कुल-दिनांक 09.02.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हरिराज पुत्र यशपाल सिंह निवासी महादेव ग्रीन एल्पस काॅलोनी हेतमपुर सिड़कुल हरिद्वार के कब्जे से 144 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 09.02.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग विपिन पुत्र मोहलड़ सिंह निवासी डालूवाला कलां सिड़कुल हरिद्वार के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बहादराबाद-दिनांक 09.02.2022 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग चैकी बाजार का गेट बहादराबाद संजीव सिधल पुत्र सुभाष निवासी पीठ बाजार थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार पीतलो तला कैराना जिला शामली उ0प्र0 द्वारा वाहन संख्या यू0पी0-10-ए-4359 मे 144 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 09.02.2022 को पुत्री स्व0 नरेन्द्र सिह निवासी अलीपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि01-चन्द्रशेखर पुत्र नरेन्द्र सिह 02-पत्नी चन्द्रशेखर 03-देवेन्द्र पुत्र नामालूम समस्त निवासी गण अलीपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार द्वारा वादिया के साथ मारपीट करना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर-दिनांक 09.02.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग 01-आकिल पुत्र महमूद 02-मसकूर उर्फ छोटा मुन्ना पुत्र मंसूर 03-धानिक पुत्र बड़ा मुन्ना 04-पत्नी मसकूर उर्फ छोटा मुन्ना निवासी गण पिरान कलियर जनपद हरिद्वार द्वारा गौकशी करना, कब्जे से 190 किलोग्राम गौमांस व गौ मांस काटने में उपकरण बरामद होना तथा मौके से आकिल का पकड़े जाना व अन्य का फरार हो जाना। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 09.02.2022 को शेरपाल अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान ब्रहमपुर रूड़की हरिद्वार ने थाना कलियर पर सूचना दी कि पिंटू सिंह पुत्र चन्द्रपाल निवासी निकट सैनी प्रधान का घर बाजूहेडी कलियर हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
रूडकी-दिनांक 09.02.2022 को शेरपाल अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप संस्थान ब्रहमपुर रूडकी जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि मुनसब पुत्र अबरार निवासी ग्राम जबरदस्तपुर कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
मंगलौर -दिनांक 09.02.2022 को अमित त्यागी अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उप संस्थान लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि सिददू पुत्र फरजन निवासी गाधारोणा लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए
फारूख पुत्र जाहिद निवासी गाधारोणा लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए विजयपाल पुत्र विशराम निवासी गाधारोणा लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए तेजपाल पुत्र अज्ञात निवासी निकट हरिजन बस्ती गाधारोणा लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए विजयपाल पुत्र नय्यन निवासी हरिजन बस्ती गाधारोणा लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए जयपाल पुत्र रामदिया निवासी हरिजन बस्ती गाधारौणा लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए साजिद पुत्र अनवर निवासी मौहल्ला नई बस्ती गुज्जरवाडा लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए पदम पुत्र चेतन गिरी निवासी मौहल्ला नई बस्ती गुज्जरवाडा लण्ढौरा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विधुत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 09.02.2022 को पत्नी आलम निवासी ग्राम मुण्डलाना कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि कलीम उर्फ बलवान पुत्र शाहिद निवासी ग्राम मुण्डलाना कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा वादनी के साथ मारपीट गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 09.02.2022 को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग लण्ढौरा मार्ग 01-सुमित पुत्र जयपाल 02-सोनू पुत्र बुच्चा निवासी गण ग्राम गाधारोणा कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा वाहन संख्या यू0के0-08-टी-0774 मे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
———————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *