हरिद्वार– हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सैनी ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड गठन के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश को लूटने का काम किया है। उत्तराखंड का जो विकास होना चाहिए था। वह अभी तक नहीं हो पाया है। कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उत्तराखंड में पहाड़ों से पलायन बेरोजगारी और पर्यटन को बढ़ावा देने में दोनों ही पार्टियां नाकाम साबित हुई है। आम आदमी पार्टी में ही सर्वसमाज का हित समाहित है। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत प्राप्त करेगी। बढ़ती महंगाई और अवैध नशे के कारोबार से हरिद्वार सहित पूरा उत्तराखंड त्रस्त है। सरकार नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। युवाओं का भविष्य गर्त में जा रहा है। लेकिन मात्र आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के चलते युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो आम जनमानस से जुड़े सभी मुद्दों को हल करेगी और अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करेगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने उन्हें शॉल ओढ़़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान सुनील सैनी एवं निर्माण सैनी मौजूद रहे।