हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल, मत गणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने शिवडेल स्कूल परिसर पहुंचकर पूरे मत गणना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद हरिद्वार की ग्यारह विधान सभाओं की मत गणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी ग्यारह विधान सभाओं के स्ट्रांग रूम, ई वी एम रूम तथा डाक मत पत्र रूम के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने ईवी0एम0 की सुरक्षा-व्यवस्था, लाइटिंग की व्यवस्था, आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि जहां-जहां आवश्यकता है, वहां-वहां पर साइनेज लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि किसी को भी अपने गन्तव्य तक पहुंचने में इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि मतगणना स्थल पर जगह-जगह पर सीसी टीवी कैमरे स्थापित करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर सहित प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे