हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये विगत 21 जनवरी से प्रारम्भ हुई नामांकन की प्रक्र्रिया के तहत मंगलवार को सुबह 11.00 बजे से ही राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का नामांकन प्रपत्र या नामांकन के लिये आना प्रारम्भ हो गया था।
आज 11 विधान सभा क्षेत्रों के लिये कुल 30 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये तथा 21 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये कुल 02 नामांकन प्रपत्रों में से एक निर्दलीय तथा एक बसपा ने प्राप्त किये। इसके अलावा श्री मदन कौशिक, भाजपा ने (दो सेट) अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये दो नामांकन प्रपत्र भारतीय जन जागृति पार्टी ने प्राप्त किये। इसके अलावा श्री आदेश चैहान भाजपा, श्री ओमपाल सिंह बसपा, श्री रमेश चन्द्र धीमान सीपीआई, श्री सन्देश शर्मा न्याय धर्म सभा तथा श्री पंकज कुमार निर्दलीय ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये। 27 ज्वालापुर के लिये आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा श्री सुरेश राठौर भाजपा तथा सुश्री ममता सिंह आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। 28 भगवानपुर के लिए कुल चार में से आजाद समाज पार्टी, सपा, बसपा तथा निर्दलीय ने एक-एक नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा श्री प्रेम सिंह आम आदमी पार्टी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 29 झबरेड़ा के लिए कुल छह में से तीन भाजपा तथा एक-एक सपा, आम आदमी पार्टी, निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा श्री जितेन्द्र कुमार आजाद समाज पार्टी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 30 पिरान कलियर के लिए कुल छह में से एक भारतीय जागृति पार्टी तथा पांच निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा सुश्री शीला राय न्याय धर्म सभा तथा श्री सुरेन्द्र सैनी बसपा ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 31 रूड़की के लिए कुल पांच में से एक-एक बसपा, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी ने तथा दो निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। 32 खानपुर के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा सुश्री रानी देवयानी भाजपा, श्री शमीम आजाद समाज पार्टी कांशीराम तथा सुश्री मनोरमा त्यागी आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। 33 मंगलौर के लिए एक नामांकन प्रपत्र भारतीय जन जागृति पार्टी ने प्राप्त किया। इसके अलावा श्री शरबत करीम अंसारी बसपा श्री नवनीत राठी आम आदमी पार्टी तथा सुश्री कल्पना चैधरी आप ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 34 लक्सर के लिये आज किसी ने भी न ही नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया न ही नामांकन पत्र दाखिल किया। 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए चार नामांकन प्रपत्र कांग्रेस ने प्राप्त किये। इसके अलावा श्री नरेश शर्मा आम आदमी पार्टी(दो सेट), श्री यतीश्वरानन्द भाजपा तथा श्री रूपेश कुमार न्याय धर्म सभा ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *