हरिद्वार 
 पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार में जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी करने वाले तथा शान्ति व्यवस्था को कायम रखने हेतु ऐसे लोगो को चिन्हित के कर इनके विरूद्ध के कार्यवाही करने सम्बन्धित अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर  व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में दिनांक 22-01.22 को थाना बहादराबाद क्षेत्र में निवासरत ग्राम बढेडी राजपूतान के 04 लोग व कस्बा बहादराबाद के 02 लोगो को शान्ति व्यवस्था भंग करने के अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 अकरम अहमद
2-का0 764 दिनेश चौहान
3-का0 596 अंकित कुमार
4-का0 448 सुशील चौहान
5-का0 409 प्रेम सिंह

नाम पता- अभियुक्त-
1-जाहिद पुत्र जरीक निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार।
2-जावेद पुत्र जरीक निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार।
3-अमजद पुत्र जरीक निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार।
4-शकील पुत्र इकबाल निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
5-वानीस पुत्र नवाब निवासी कस्बा व थाना बहादराबाद हरिद्वार
6-सददाम पुत्र इसरार निवासी कस्बा व थाना बहादराबाद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *