हरिद्वार-एचईसी संस्थान के छात्रों का इण्डस्ट्र्यिल टूर कार्यक्रमआज दिनांक 06 जनवरी 2022 को एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार द्वारा बीबीए प्रथम वर्ष के छात्रों को बहादराबाद स्थित अल्ट्र्ाक्राफ्ट मोल्डर्स प्रा0 लिमिटेड में ‘इण्डस्ट्र्यिल भ्रमण‘ कराया गया। अल्ट्र्ाक्राफ्ट मोल्डर्स के एमडी श्री अजीत कुमार जैन व डायरेक्टर श्री अजय जैन ने छात्रों से मुलाकात की एवं साथ ही छात्रों को कम्पनी में उत्पादित वाटर टैंक, टिफिन, मग, बाॅटल, कैरी प्लैटर के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही छात्रों ने भी उत्सुकता से उनसे निर्माण सम्बन्धि सवाल पूछे, कम्पनी की ओर से छात्रों को कच्चा माल, निर्माण, पैकेजिंग, मार्केटिंग आदि की जानकारी विस्तार से दी गयी। सभी छात्र इस भ्रमण से बहुत ही उत्साहित नजर आये।
इस अवसर पर संस्थान की शिक्षिका श्रीमती नेहा टाॅक, रश्मि सक्सेना एवं वरूण सिंघल, लक्षिता, सृष्टि जैन, जाहन्वी, ध्रुव, अंश, ईशा, दीपांशी आदि छात्र/छात्राएं शामिल थे।