हरिद्वार– प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के कर्मचारियों द्वारा 25वंे दिन भी धरने/कार्यबहिष्कार जारी रखा गया। कर्मचारियों द्वारा श्री धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बद्सलूकी के खिलाफ नारे लगाये गये व आन्दोलन में किसी भी स्तर तक जाने तथा श्री धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरण न होने तक आन्दोलन जारी रखने की बात कही गई।
इसी बीच श्री सुरेश, महामंत्री चतुर्थ श्रेणी वन कर्मचारी संघ हरिद्वार द्वारा भी अपने प्रान्तीय नेतृत्व के आवहान पर अपना पूर्ण समर्थन उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति, हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे इस आन्दोलन को दिया गया तथा दिनांक 06.01.2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में तन-मन-धन से साथ रहने की बात की गई।