हरिद्वार-आज एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में नेत्र चैकअप कैम्प का आयोजन अभिलाषा आई हास्पिटल के सहयोग से किया गया। अभिलाषा आई हास्पिटल से नेत्र परिक्षण अधिकारी श्री जाॅनी कुमार, मार्केटिंग एक्जुक्यूटिव श्री गोविन्द सिंह व आरोग्य हैल्थ एजुकेटर श्री अंकित ने कैम्प में भाग लिया। नेत्र परिक्षण अधिकारी श्री जाॅनी कुमार ने छात्रों की आंखों का चैक अप किया व छात्रों को आंखों के सम्बन्ध में उपयोगी सलाह दी।
संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने बताया कि इस आई-कैम्प में छात्रों व स्टाॅफ के लगभग 200 लोगों ने आई चैकअप कराया। कैम्प आयोजन में प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल, अनु सिंह, शुभम शर्मा, उमराव सिंह, वर्णिका नागर, डा0 तृप्ति अग्रवाल, ललित जोशी आदि ने भाग लिया।