हमीरपुर बुन्देलखण्ड के संसदीय क्षेत्र हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा से दूसरी बार रिकार्ड मतों से निर्वाचित साँसद कुँ पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने बुन्देलखण्ड की जनसमस्याओं को सर्वाधिक बार संसद में उठाकर समाधान कराये जाने का ख़िताब हांसिल किया जिसके लिए कई बार साँसद चंदेल को श्रेष्ठ अवार्ड,साँसद रत्न जैसे समान से समानित किया गया
पुष्पेन्द्र चंदेल कार्य के प्रति सजग रहने वाले राजनेता के रूप में बुन्देलखण्ड में एक मजबूत स्तम्भ के तौर पर कार्यशिली से पहचाने जाते है साँसद चंदेल ने लोकसभा में केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के लिए कई बार संसद पटल पर आवाज बुलंद की इसके लिए सन्सद में संकल्प भी लिया जिसका संज्ञान लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भरोसा दिया की यह संकल्प को प्रधानमन्त्री मोदी जी का संकल्प मानकर पूरा करेगे और वास्तव में साँसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के अथक प्रयासों से वर्षो से चली आ रही मांग केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना बुन्देलखण्ड से प्रारम्भ होने की सफलता के लिए कुँ पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी से मुलाकात कर बुन्देलखण्ड को ऐतिहासिक सौगात सफलता हेतु संसदीय क्षेत्रवासियों और समूचे बुन्देलखण्ड वासियो की तरफ से आभार प्रकट किया प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए साँसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल के
सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल द्वारा निरन्तर बुन्देलखण्ड के विकास हेतु संसद में आवाज उठाये जाने के प्रयासों की प्रशंशा भी की।।
संसदीय क्षेत्र निवासी रोहित सिंह राजावत ने बताया कि वास्तव ने साँसद चंदेल जी ने संसदीय क्षेत्र के साथ साथ पूरे बुन्देलखण्ड को गौरवान्वित किया पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल जी बुन्देलखण्ड के इतिहास में सर्वाधिक बार संसद में आवाज उठाकर समाधान कराने वाले साँसद है।।
जिला संवाददाता रमेश कुमार की रिपोर्ट