हरिद्वार– उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. राकेश कुमार द्वारा आज दिनांक 24 दिसम्बर, 2021 को विधिवत ढ़ग से आयोग में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। आयोग के वरिष्ठ सदस्य प्रो(डा0) जे.एम.एस.राणा द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष डा0 राकेश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आयोग के समस्त मा0 सदस्यगण, सचिव, परीक्षा नियंत्रक आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नवनियुक्त अध्यक्ष डा0 राकेश कुमार उत्तराखण्ड कैडर के वर्ष 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) के अधिकारी रहे हैं। आई.ए.एस.के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आप उत्तर प्रदेश विभिन्न जनपदों यथा-महाराज गंज, सिद्धार्थ नगर, महोबा आदि जिलों के जिलाधिकारी रहे हैं तथा साथ ही उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना के पश्चात जनपद पौड़ी गढ़वाल, देहरादून एवं नैनीताल के जिला अधिकारी भी रहे हैं। उत्तराखण्ड शासन के अन्तर्गत सचिव- शिक्षा एवं सचिव-स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, राजस्व आदि के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आपने एक विशिष्ट छाप छोड़ी है। आप केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने से पूर्व तक यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत भारत के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यरत रहे