श्यामपुर- आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा ग्राम श्यामपुर, गजीवाली, लालढांग में गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य ग्राम चौकीदार तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे जिन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए ग्राम वासियों से सहयोग की अपील की गई तथा चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने का सुझाव दिया गया तथा ग्राम स्तर पर आपसी रंजिश छोटे-मोटे झगड़े तथा पूर्व की रंजिश को दृष्टिगत चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया तथा ग्राम वासियों से चुनाव से संबंधित तथा क्षेत्र से संबंधित सुझाव तथा समस्याओं को सुना गया