हरिद्वार-आज प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के समस्त कर्मचारी,
प्रातः 10ः00 बजे धरने स्थल पर पहुॅचे तथा पूर्व निर्धारित आन्दोलन कार्यक्रम के तहत अपरांह 12 बजे देवपुरा
चैक पर एकत्रित हुए, जहाॅ से जिला हरिद्वार के विभिन्न विभागो व संघो के कार्मिको/प्रतिनिधिया ें के साथ
रैली मे ं प्रतिभाग किया गया, व रैली मे ं कर्मचारियों के उत्पीडन के खिलाफ नार े लगाते हुये सिटी मजिस्ट्रटे
कार्यालय हेतु प्रस्थान किया। रैली में उत्तराखण्ड पर्वतीय अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक संगठन, फैडरेशन
आॅफ मिनिस्ट्रीयल एसोशिऐशन, उत्तराखण्ड सेवानिवृत्त वन अधिकारी-कर्मचारी कल्याण परिषद, उत्तराखण्ड
राजकीय वाहन चालक संघ, राजकीय चतुर्थ कर्मचारी महासंघ, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण समिति,
उत्तरांचल फाॅरेस्ट मिनिस्ट्रीयल ऐसोसियेशन, उत्तराखण्ड के प्रान्तीय व जिला संघ घटको के विभिन्न संवर्गो
के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कर्मचारियों के समर्थन में प्रतिभाग किया गया, व सिटी मजिस्ट्रैट कार्यालय
में सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के प्रतिनिधि को मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण़्ड़ शासन व मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री
उत्तराखण्ड शासन को श्री घर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक हरिद्वार वन प्रभाग के द्वारा किय े जा रहे कार्मिको
के उत्पीडन के सम्बन्ध मंे ज्ञापन मं े उक्त अधिकारी को तत्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरण हेतु ज्ञापन सांैपा
गया। रैली मं े उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदो से आये प्रतिनिधियांे द्वारा हरिद्वार वन प्रभाग के उत्पीडित
कार्मिको को न्याय प्रदान करने हेतु शासन प्रशासन से अपील करते हुये कर्मचारी विरोधी श्री धर्मसिंह मीणा के
तानाशाही रवैये के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुये इनके तत्काल हरिद्वार से अन्यत्र स्थानान्तरण हेतु अपील
की गई। विभिन्न संवर्गो के विभिन्न साथियों कर्मचारियों द्वारा श्री धर्मसिंह मीणा, उप वन संरक्षक के
स्थानान्तरण न होने तक आन्दोलन को जारी रखने तथा माॅग न माने जाने की स्थिति में आॅन्दोलन को उग्र
करने हेतु सरकार को चेतावनी दी।
रैली के उपरान्त समस्त विभागो व प्रभागो के कर्मचारियों द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार
कार्यालय में धरना स्थल पर पहुॅच कर आगामी रणनीति के बारे में चर्चा की गई तथा विभागीय
उच्चाधिकारियो व सरकार को चेताया कि यदि जल्द ही शासन स्तर से श्री धर्मसिह मीणा, उप वन संरक्षक
का स्थानान्तरण यदि शीघ्र नही किया जाता है तो वन विभाग के समस्त कार्यालयो मे कार्यबहिष्कार कर
अग्रेत्तर कार्यवाही द्वारा की जायेगी इसी क्रम में आगामी सोमवार दिनांक 20.12.2021 को उत्तराखण्ड शासन
तथा वन विभाग के उच्चाधिकारियों की बुद्धि-शुद्धि हेतु यज्ञ किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।
इसी दौरान धरना स्थल पर फाॅरस्े ट मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन उत्तराखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष
श्री दीप चन्द्र पाण्डेय जी प्रान्तीय नेतृत्व के अन्य पदाधिकरियों के साथ पहुॅचे। उनके द्वारा धरने में उपस्थित
सभी सदस्यों को अवगत करवाया गया कि उनके द्वारा आज कोटद्वार में
मां0 वन मंत्री, श्री हरक सिंह जी के
साथ कर्मचारियो के साथ हो रहे उत्पीड़न के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई तथा अपना ज्ञापन सौंपा गया,
जिस पर मां0 वन मत्री महोदय जी द्वारा कर्मचारियांे से हो रही उत्पीड़न को समझा तथा प्रान्तीय कार्यकारिणी
को आश्वस्त किया कि इस गम्भीर प्रकरण में उनके स्तर से शीघ्र उचित कार्यवाही की जायेगी।
उक्त रैली व धरने के कायक्र्र म मंे श्री अनिल चैधरी, श्री के0सी0शर्मा, श्री धर्मेन्द्र, श्री पे्रमलाल
शाह, श्री मुयाल जी, श्री एस0एन0शर्मा, श्री राजवीर सिंह, श्री हरीश भटट्, श्री बद्रीप्रसाद सकलानी, श्री जमुना
प्रसाद भटट्, श्री सुरेन्द्र चैहान, श्री रणबीर सिंह रावत, श्री दिनेश लखेडा, श्रीमती पुष्पाजोशी, मयूरी गौतम,
किरन रावत, संजय सागर, रंजन कुमार, रामकुमार वर्मा, बुरहान अली, दीपक नेगी, बालम नेगी, पंकज सैनी,
अरूण सैनी, अनुज सैनी, बबीता, निशा व अन्य 100 से 120 से अधिक साथी उपस्थित रहे।