हरिद्वार समाचार- जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त सभागार में आगामी कुम्भ मेला की प्रशासनिक स्तर पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी एवं अधिकारियों ने कुम्भ मेला क्षेत्र, आने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या, कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों की व्यवस्था, अस्थायी अस्पतालों में आक्सीजन की व्यवस्था, निजी अस्पतालों में उपलब्ध कुल बेड की संख्या, कुम्भ के दृष्टिगत ऐप विकसित करना, मेला परिसर को सेक्टरों में बांटने, बाॅर्डर एरिया मैनेजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट, ट्रैफिक प्लान, धर्मशालाओं एवं होटलों में रूकने के नियम आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बैठक में हुई चर्चा के अनुसार ड्राफ्ट बनाकर यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) भगवत किशोर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) के0के0 मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, डिप्टी कलक्टर शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप मेला अधिकारी कुम्भ, मेला अधिकारी(स्वास्थ्य), परिवहन के अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।