हरिद्वार समाचार– साई कुटुम्ब द्वारा 9वीं बार “साई सच्चरित्र” अखंड पाठ का आयोजन शिवालिक नगर स्थित साई कुटुम्ब के कार्यालय पर किया गया।
सर्वप्रथम प्रातः 5:30 बजे साई स्नान करा कर जोत प्रज्वलित कर साई आरती की गई। आरती पश्चात प्रातः 6 बजे साई भक्त श्री संजय डोडी जी द्वारा पाठ का प्रारंभ किया गया
। दिन भर भक्त बारी बड़ी पाठ पढ़ पुण्य लाभ लेते रहे । साई सच्चरित्र पाठ सम्पूर्ण होने पर साय 6 बजे साई भक्तों के द्वारा साई आरती की गई । आरती पश्चात साई को भोग लगा कर भोग प्रसाद वितरित किया गया । अखंड पाठ के आयोजन को सफल बनाने में साई कुटुम्ब के पूनम कपिल, नितिन जय सिंह, बबली शर्मा, ओम प्रकाश, कविता धीमान, मोना जयसिंह, निधि चौहान, अरुणा चौहान, अमर सिंह, अर्चना शर्मा आदि का सरहानीय योगदान रहा । विशेष आभार समाजसेवी श्रीमती अंजू चौहान जी व श्रीमती शालिनी शर्मा जी का रहा ।
पाठ पढ़ने वालों में अंजू शर्मा, जय ओम गुप्ता , मंजू शाह, विनोद शर्मा, पूनम कपिल, कविता धीमान, नितिन जयसिंह, मोना, हर्षित कपिल, अनुभव, निधि, सीमा पवांर, ओम प्रकाश, नीलम , पूनम नरूला, किरण अरोड़ा, सरिता शर्मा, उर्मिला वर्मा, अजीत टंडन, कमल कपूर, आदि।
साई कुटुम्ब अध्यक्षा पूनम कपिल ने समस्त साई भक्तों का आभार व्यक्त किया