हरिद्वार समाचार-उत्तराखण्ड के EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय एक दिवसीय
द्वितीय सम्मेलन NAC (राष्ट्रीय एजीटेशन कमेटी) के तत्वावधान में 17
सितम्बर को काशीपुर के रोडवेज़ बस स्टैंड में होगा जिसमें BHEL, FCI,
THDC, BEL, PULP, उत्तराखण्ड परिवहन निगम, उत्तराखण्ड वन निगम,
उत्तराखण्ड जल निगम, उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन एवं अन्य राज्यीय तथा
राष्ट्रीय संस्थानों के सेवानिवृत्त कर्मचारी जो EPS 95 के पेंशनर्स भाग
लेंगे।
NAC (राष्ट्रीय एजीटेशन कमेटी) गत 5 वर्षों से न्यूनतम पेंशन रुपये 1000
को बढ़ा कर रुपये 7500+डीए किये जाने के लिये संघर्षरत है NAC (राष्ट्रीय
एजीटेशन कमेटी) ने राज्यीय व राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों धरना प्रदर्शन
किये जा चुके हैं तथा केंद्रीय श्रम एवं वित्त मंत्री तथा प्रधानमंत्री
जी एवं EPFO प्रमुख से कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं प्रत्येक वार्ता
में केवल आश्वासन के सिवाय कुछ प्राप्त नहीं हुआ है।
काशीपुर में उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय एक दिवसीय द्वितीय सम्मेलन NAC
(राष्ट्रीय एजीटेशन कमेटी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत जी एवं
अन्य केंद्रीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे जो इस द्वितीय सम्मेलन में
न्यूनतम पेंशन रुपये 7500+डीए प्राप्त करने हेतु आंदोलन की अगली रणनीति
पर गहन मंथन होगा।