हरिद्वार समाचार-मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री सौरभ गहरवार ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना( MSY), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा लोन योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना सहित विभिन्न विभागीय स्वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदकों, सम्बन्धित विभागों तथा बैंकों का संयुक्त रूप से स्वरोजगार कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या मंे पहुंचकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कैम्प निम्नानुसार आयोजित किये जाएंगे- दिनांक 02 सितम्बर 2021 को नगर निगम हरिद्वार, नगर निगम रूड़की, नगर पालिका लक्सर/विकासखण्ड लक्सर ;स्थल विकास खण्ड लक्सर में, नगर पालिका मंगलौर, नगर पंचायत लण्ढौरा, विकासखण्ड खानपुर में 03 सितम्बर 2021 को, नगर पालिका शिवालिक नगर, विकासखण्ड बहादराबाद में 06 सितम्बर 2021 को, नगर पंचायत, भगवानपुर/विकासखण्ड भगवानपुर ;स्थल विकास खण्ड भगवानपुर, नगर पंचायत पिरान कलियर में 08 सितम्बर 2021 को तथा विकासखण्ड नारसन, विकासखण्ड रूड़की में 10 सितम्बर 2021 को तथा नगर पंचायत झबरेडा में 14 सितम्बर 2021 को यह कैम्प आयोजित किये जाएंगे