हरिद्वार समाचार-कोविड-19 के चलतें आदर्श युवा समिति द्वारा एक्शन और सीमेंस के सहयोग से दिनांक 24 अगस्त 2021 को गांव धनपुरा के दीक्षा पब्लिक स्कूल हरिद्वार में एक निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया किया गया जिसमे डॉक्टर एच0 के0 सिंह ,डा0 मनवीर सिंह , और डा0 प्रियंका चौधरी द्वारा गांव धनपुरा से आए मरीजो का स्वास्थ्य जांच की गई व साथ में मरीजों को आवश्यकता के अनुसार निशुल्क दवाई भी वितरित की गई जहा पर ग्राम वासियों के साथ साथ बच्चो का भी स्वस्थ परीक्षण किया गया और साथ में थर्मल एस्केनिंग , बी0पी0 की जांच ,शुगर की जांच, शरीर में ऑक्सीजन की जांच ,आदि जांच की गई व स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों को मास्क वितरित किए गए और सभी को कोविड जागरूता संबंधित जानकारी जैसे कोविड उपयुक्त व्यवहार , मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, कोविड ट्रेवल गाइड लाइन तथा कोविड-19 टीकाकरण के लिए जानकारी ,पजींकरण में सहयोग एंव विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई व इसके साथ ही एक ई-रिक्शा के मध्यम से आस पास के गांव-गांव में जाकर स्वास्थ शिविर व कोविड-19 सम्बधी जागरूकता प्रदान की गई स्वास्थ्य शिविर में आए सभी लोगो ने इस कार्यक्रम की सराहना और निवेदन किया गया की आगे भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर समय समय पर लगते रहने चाइए जिससे करोना महामारी के समय में गरीब जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके साथ ही तुलसी, गिलोय जैसे पौधो को अपने घर में लगाने का भी सुझाव भी दिया गया। जिससे लोगो कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढें।
इस अवसर पर actionad के प्रतिनिधि और आदर्श युवा समिति अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह तथा अन्य स्वंयसेवी कार्यकत्र्ता अनुज सैनी, करनैल सिंह, साक्षी, विनिता मेहता, रजंन कुमार, आशिष कुमार, नीलम चैहान , संदीप सैनी , रंजन कुमार , नीटू कुमार भी उपस्थित थे।