हरिद्वार समाचार– डाॅ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने श्री स्वरूप चन्द्र अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा दान स्वरूप मेला अस्पताल, हरिद्वार को एक कक्ष निर्माणार्थ सहायता एवं व्हीलचेयर वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुये डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 के दौरान विभिन्न संस्थाओं तथा व्यक्तियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिये अपनी क्षमता के अनुसार पूरा सहयोग दिया, जो धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने जो उत्कृष्ट कार्य किया है, उसके लिये स्वास्थ्य विभाग के 20 हजार कार्मिकों को हम सम्मानित कर रहे हैं।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि दान स्वरूप जो भी सामग्री स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो रही है, उसे सही जगह पर लगाना तथा उसका उचित रखरखाव करना भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है।
वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये उन्होंने का कि हमने लगभग एक महीने में 31 लाख वैक्सीन लगाई है तथा अब हमारा लक्ष्य प्रतिदिन एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का है। उन्होंने कहा कि जनपद बागेश्वर का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है।
डाॅ0 धन सिंह रावत ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को ह्वील चेयर का वितरण भी किया।
इस अवसर पर श्री स्वरूप चन्द्र अग्रवाल चैरीटेबिल ट्रस्ट मुम्बई, हरे कृष्णा बंग्लो चेम्बर, मुम्बई के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रस्ट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जहां भी कक्ष बनाने के लिये बताया जायेगा, वहां कक्ष का निर्माण करवा देंगे तथा इसके अतिरिक्त ह्वील चेयर के वितरण के कार्य की शुरूआत आज की गयी।
इस मौके पर श्री स्वरूप चन्द्र अग्रवाल चैरीटेबिल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मा0 मंत्री जी को पुष्पगुच्छ, शाॅल तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा, मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ0 राजेश गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, सर्वश्री मनोज जखमोला, राजेश लखेड़ा, नरेश शर्मा, अंकित बहुखण्डी, अमित शर्मा, सुमित सार्थक, धर्मेन्द्र गौरी, विनीत जौली, मनीष चुटैला सहित सम्बन्धित पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।