हरिद्वार समाचार– उत्तराखंड क्रांति दल जिला हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने जिला
हरिद्वार पार्टी कार्यालय ऋषिकुल पर आज 15 अगस्त 2021 के दिन 74वीं
स्वतंत्रता वर्षगांठ व 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया इस अवसर पर राष्ट्रीय
ध्वज उक्रांद महिला नेत्री श्रीमति सरिता पुरोहित ने फहराया।
साथ ही स्वतंत्रता संग्राम और उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में हुए शहीदों
को याद करते हुए श्रधान्जली अर्पित करी।
राष्ट्रीय पर्व पर संकल्प लिया कि राज्य आन्दोलन के पांच सूत्री अवधारणा
1-आजीविका हेतु पलायन को रोकने के कार्यक्रम, 2-स्थानीय स्तर पर
उच्चस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था, 3-स्थानीय स्तर पर उच्चस्तरीय शिक्षा
व्यवस्था, 4-स्थानीय आवश्यकतानुसार विकास कार्यों की व्यवस्था,
5-उत्तराखण्ड प्रदेशवासी का जल जंगल ज़मीन पर स्वपयोग का हक की व्यवस्था
के अनुरूप उत्तराखंड राज्य को बनायेंगे।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में कृषि की
ज़मीनों की खरीद फरोक्त अन्य प्रदेशों के भूमाफियाओं द्वारा करी जा रही है
एक दिन जोत की भूमि का अकाल पड सक्ता है जिस पर रोक लगाने के लिये
उत्त्राखण्ड मे एक शसक्त भूकानून की आवश्यक्ता है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में रवींद्र वशिष्ठ, श्रीमति सरिता पुरोहित,
चौधरी बृजवीर सिंह, बल सिंह सैनी, प्रदीप उपाध्याय, संजय उपाध्याय,
प्रशान्त उपाध्याय, तरुण जोशी, डॉ ज्ञानवीर सिंह एडवोकेट, विजय भारद्वाज,
पप्पू शर्मा, शहज़ाद अली सुरेंद्र उपाध्याय, एम डी शर्मा, रामपाल, बबलू,
अक्षय पुरोहित, सतेंद्र कुमार, डा. राजवीर सिंह पुन्डीर, शंकर उपाध्याय
आदि अनेक कार्यकर्ता सम्म्लित हुए।