हरिद्वार समाचार– अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह व नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने भूपतवाला स्थित बाबा अमीर गिरी धाम पहुंचकर जूना अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज के तत्वावधान में संतों से कुंभ मेले के आयोजन को लेकर चर्चा की। श्रीमहंत विनोद गिरी महाराज ने हरबीर सिंह व जयभारत सिंह को 108 पवित्र तीर्थो का जल व माला भेंट कर उनका शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमहंत विनोद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला विष्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है और भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की अद्भुत पहचान है जिसे सफल बनाना सभी का दायित्व है। प्रषासन व संतों के समन्वय से ही कुंभ मेला नासिक, उज्जैन व प्रयागराज की तर्ज पर सम्पन्न होगा। उन्होंने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह से मांग करते हुए कहा कि प्रयागराज की तर्ज पर ही हरिद्वार कुंभ की व्यवस्था भी सुचारू रूप से लागू की जाये। उत्तरी हरिद्वार संत बाहुल्य क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त कुंभ मेले के दौरान आगमन करते हैं। उत्तरी हरिद्वार के गंगा घाटों का सौन्दर्यीकरण जल्द से जल्द किया जाये। बिजली पानी व पथ प्रकाश  की व्यवस्था को भी जल्द लागू किया जाये। श्रीमहंत साधनानंद महाराज ने कहा कि कुंभ मेला करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र हैं। जिसमें श्रद्धालु भक्त देश विदेशो  से मां गंगा में डुबकी लगाकर अपने कल्याण का मार्ग प्रषस्त करते है। उन्होंने कहा कि जिस तेजी के साथ हाइवे का निर्माण कार्य वर्तमान में किया जा रहा है उसी तेजी से कुंभ मेले की बाकी व्यवस्थाओं को भी सुचारू किया जाये। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर शासन व प्रषासन पूरी तरह लामबद्ध है। कुंभ मेले से जुड़े सभी कार्य समय से पूर्व पूर्ण कर लिये जायेगें। अतिक्रमण हटाकर मेले की व्यवस्थाओं को निरंतर सुचारू किया जा रहा है। बिजली पानी, पथ प्रकाश  की व्यवस्था को भी जल्द ही सम्पूर्ण कुंभ मेला क्षेत्र में समय से व्यवस्थित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में आने वाले किसी भी यात्री श्रद्धालु व संत महापुरूषों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े इसके लिए शासन व प्रषासन की व्यवस्थायें पूरी तरह से चाकचैबन्द है। नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के सभी गंगा घाटों का सौन्दर्यीकरण जल्द से जल्द पूरा कर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लागू किया जायेगा। कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए शासन व प्रशासन  संतों से लगातार समन्वय कर मेले की व्यवस्थाओं को लागू कर रहा है। इस दौरान महंत ललितानंद गिरी, महंत अष्टकौषल, महंत हरेराम गिरी, गीता मनीषी, साध्वी राधा गिरी, महंत राम गिरी, महंत कमलदास, हरिपुर ग्राम प्रधान गीताजंली जखमोला, उप प्रधान मनोज शर्मा, सभासद अनिल मिश्रा, पूजा गवाड़ी, मनोज जखमोला, मधुर शर्मा, राजेश  भारद्वाज, नवीन भाटिया आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *