हरिद्वार समाचार– श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। अखाड़े पहुंची भोगपुर स्थित जस्सी स्पोर्टस एकेडमी के कोच व उनकी टीम को आशीर्वचन प्रदान करते हुए श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी को उनका उत्साहवर्द्धन करना चाहिए। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि जस्सी स्पोर्टस एकेडमी निःशुल्क प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रही है। एकेडमी में प्रशिक्षित खिलाड़ी बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड व भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान अखाड़े की और से जस्सी स्पोर्टस एकेडमी को सहयोग राशि भेंटकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान महंत अजैब सिंह, महंत खेमसिंह, महंत सतनाम सिंह, महंत अमनदीप सिंह आदि संतों के अलावा सूर्या सैनीख् अंजलि सैनी, लकी, गुरविंदर, अंजलि राठौर, प्रिंस राठौर आकाश आदि उपस्थित रहे।