हरिद्वार समाचार– साई कुटुम्ब द्वारा सामूहिक साई स्नान का आयोजन कोरोना काल के चलते सांकेतिक रूप से ही गोविंद घाट, गोविंदपूरी पर किया गया ।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना के कारण सिर्फ हरिद्वार के ही बहुत कम संख्या में साई भक्त प्रातः 10 बजे गोविंद घाट पर एकत्र हुए ओर साई की प्रतिमा के साथ सामूहिक रूप से गंगा स्नान किया । स्नान करते समय साई भक्त “साई बाबा की जय” व “गंगा मईया की जय” के नारे लगा रहे थे । स्नान के पश्चात साई प्रतिमाओं को भक्तों द्वारा सुंदर सुंदर वस्त्र पहनाकर साई आरती की गई ।
साई भक्तों के द्वारा साई से प्रार्थना की गई कि “साई जल्द से जल्द महामारी को समाप्त कर पूरे विश्व को स्वस्थ करें व महामारी में प्राण गवाने वाले हमारी प्रियजनों की आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।
आरती के पश्चात साई भक्तों को व घाट पर उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया ।
साई कुटुम अध्यक्षा श्रीमती पूनम कपिल ने बताया कि कोरोना काल से पहले प्रत्येक वर्ष सामूहिक साई स्नान “हरकी पौड़ी” पर ढोल बाजे के साथ जा कर किया जाता था, जिसमे दूर सुर से साई भक्त भाग लिया करते थे, परंतु इस वर्ष भी गत वर्ष की ही भांति साई स्नान के कार्यक्रम को सांकेतिक रूप में ही आयोजित किया गया । समस्त साई भक्तों को घर पर रह कर ही facebook पर live दिखाने का प्रयास किया गया ।
साई स्नान में मुख्य रूप से आर.के.मल्होत्रा जी, राम आर्य जी, एच. के.पेटवाल जी,तीर्थ भाटिया जी, रजनीश जी, रवि वर्मा, शमीर, पंकज शर्मा, नितिन जयसिंह, कविता धीमान, राकेश शर्मा, अमित मेहता, आशीष मित्तल, किरण अरोड़ा, पूजा, बबली, मोना, अर्चना, अरुणा, भानु, सुनीता आदि शामिल रहे