हरिद्वार समाचार-.कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत विगत दिनों में हुई चैन स्नैचिंग की घटना की रोकथाम, अनावरण व अपराधियों की धर पकड हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।उक्त के क्रम में दिनांक 25.06.2021 को ज्वालापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सराय इक्कड खुर्द जाने वाले रास्ते से 02 अभिगण इस्लाम पुत्र असलम नि0 ग्राम गाडीवाली थाना पथरी जिला हरिद्वार हाल पता ग्राम सराय ज्वालापुर 2-उस्मान पुत्र युसुफ नि० इन्द्राचैक बिस्मिलाह बारात घर वाली गली थाना मण्डी सहारनपुर 300 को गिरफ्तार किया गया। अभि) इस्लाम के कब्जे से घटना में लूटी गई एक पीली धातु की चेन तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल बरामद हुई उक्त मोटर साईकिल कोतवाली नगर क्षेत्र हरिद्वार दूधाधारी चैक के पास से विगत दिनांक में चोरी हुई है जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 612/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। पूछताछ में अभि) इस्लाम ने बरामद मोटर साईकिल से अपने साथी परवेज मैफी पुत्र सईद सैफी नि खालापार मुजफ्फक नगर 3000 के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया है। उक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभिक् उस्मान के द्वारा अपने साथी परवेज मैफी उपरोक्त के साथ मिलकर कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरी करने की बात स्वीकार की है। लूट की घटना के सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालपुर मु0अ0सं0 342/21 धारा 394 भादवि तथा बरामद मोटर साईकिल के सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार में मु०अ०सं० 612/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।