हरिद्वार समाचार-21.05.2021 को थाना कनखल पर वादी विनय कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी द्वारिका नई दिल्ली की तहरीर के आधार पर उनकी वृद्ध माता राजदुलारी निवासी भागीरथी विहार कालोनी मिस्सरपुर कनखल हरिद्वार के साथ लूटपाट कर हत्या करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा तत्काल घटना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया। फील्ड यूनिट व फारेसिंक टीम को मौके पर बुलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट व फारेसिंक टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया।
उक्त घटना वरिष्ठ नागरिक से सम्बन्धित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में थाना कनखल, कोतवाली नगर व सीआईयू हरिद्वार की छः टीमें गठित की गयी। गठित पुलिस टीमों द्वारा श्रीमती राजदुलारी के केयरटेयर अमित सैनी से गहनता से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी। घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की गयी। घटनास्थल के आस-पास व घटनास्थल पर आने जाने वाले रास्तों की 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। लगभग 200 संदिग्ध व्यक्तियों पूर्व में प्रकाश में आये चोरों लूटेरो, नकबजनी आदि से गहनता से पूछताछ की गयी। सीआईयू हरिद्वार द्वारा घटनास्थल का सैल साइड डाटा संकलित कर व संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण किया गया। घटना के अनावरण व माल मुल्जिमान की तलाश सुरागरसी पतासरी हेतु मुखबिर मामूर किये गये। विभिन्न अपराधिक गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सूचना संकलित की गयी।
दिनांक 17.06.2021 को कमल कुमार लुंठी प्रभारी निरीक्षक कनखल हरिद्वार मय हमराह पुलिस बल के मुकदमा उपरोक्त की तफ्तीश तलाश माल मुल्जिमान, सुरागसी पतासरी में मामूर थे। इसी दौरान मुखिबर ने सूचना दी कि तीन व्यक्ति खोखरा तिराहे पर बैठे है और जगजीतपुर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये आये है। कुछ दिन पूर्व मिस्सरपुर में एक वृद्ध महिला के साथ जो घटना हुई है उसमें भी इन लागों का हाथ है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा मय हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर खोखरा तिराहे से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनके द्वारा पूछताछ पर अपना नाम क्रमशः सोमपाल उर्फ सोमा पुत्र गेंदा निवासी भोक्करहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र० उम्र 50 वर्ष, सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र महक सिह निवासी निरंजनपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार हाल निवासी भोक्करहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र० उम्र 25 वर्ष, नीटू पुत्र कमलू निवासी डेरियों थाना खानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी जय सिंह चैधरी का बाग लक्सर थाना बताया गया। उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा पूछताछ पर अपने साथी मीनू पुत्र मांगा निवासी निरंजनपुर थाना लक्सर हरिद्वार के साथ मिलकर थाना कनखल के मु०अ०स० 198 / 2021 394/302 भादवि से सम्बन्धित घटना का किया जाना स्वीकार किया गया।अभिगण सोमपाल उर्फ सोमा, सोनवीर उर्फ सोनू व नीटू उपरोक्त को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित टूटा हुआ ताला ताला तोड़ने में प्रयुक्त सरिया, मृतका के घर से लूटा गया, एक जोडी टाप्स पीली धातु एक चेन पीली धातु दो मालायें दो एटीएम कार्ड एक्सिस बैंक, एक आधार कार्ड राजदुलारी, एक आर०सी० वाहन सं० डीएल 10सीए 1109, घटना में प्रयुक्त एक एटलस साइकिल बरामद की गयी। अभियोग में धारा 120 बी / 411 भादवि की वृद्धि की गयी। फरार अभि० मीनू की तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार अभि०गणः
1. सोमपाल उर्फ सोमा पुत्र गेंदा निवासी भोक्करहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 50 वर्ष
2. सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र महक सिंह निवासी निरंजनपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार हाल निवासी भोक्करहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष
3. नीटू पुत्र कमलू निवासी डेरियो थाना खानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी जय सिंह चैधरी का बाग लक्सर थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष फरार अभियुक्तः
1. मीनू पुत्र मागा निवासी निरंजनपुर थाना लक्सर हरिद्वार