हरिद्वार 

आज एचईसी कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में ‘राष्ट्र्ीय विज्ञान दिवस‘ के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शन लगायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन एकेडेमिक डा0 तृप्ति अग्रवाल व विभागाध्यक्ष डा0 कमलकान्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा0 तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि भौतिक विज्ञानी डा0 सी.वी. रमन के रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में यह दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में बीएससी, एमएससी, बीएससी (बायोटैक्नोलॉजी), बीएससी (माईक्रोबॉयोलॉजी), बीएससी ऑनर्स (एग्रीक्लचर) के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने ‘स्मार्ट एग्रीकल्चर फार्मिंग‘, ‘अर्थक्विक अलार्म‘, फायर सेफटी डिवाईस‘, बैक्टीरिया फॉज, डायलिसिस युनिट‘, प्लास्टिक वैस्ट मैनेजमैन्ट सोल्टिंग सिस्टम‘, ‘एसिड रेन‘, ‘स्मार्ट सिटी‘, ‘फ्लड अलॉमर्‘ आदि विज्ञान माडल प्रदर्शित किये। इस अवसर पर छात्रों ने पोस्टर मेकिंग में इईजी मॉडल, थ्यौरी ऑफ स्पोन्टेनियस, क्रामेटोग्राफी, के सिद्धांतों को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया।

इस प्रदर्शनी आयोजन में डा0 निधी जोशी, दीपांशी वाजपेयी, अशोक कुमार, नीलम वर्मा, विशाखा, डा0 तनु चन्द्रा व डा0 निघी वर्मा, कुमारप्रीत आदि शिक्षकगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *