आज दिनांक 27-02-2025 को 1,अभियंता भवन टर्नर रोड देहरादून में उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोशिएशन की कार्यकारिणी एवं सदस्यों की बैठक हुई जिसमें माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति हेतु ज्येष्ठता विवाद के संबंध में पूर्व पारित निर्णय के सापेक्ष विभाग द्वारा दायर क्लरीफिकेशन याचिका में दिनांक 14-02-2025 को पारित आदेश को लागू कराए जाने के लिए सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं के हित में पारित निर्णय को यदि शीघ्र लागू नहीं किया जाता है तो उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन को सदस्यों के हितों की रक्षा करने के उदेश्य से राजव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तरांचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की होगी।
साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज और इंजीनियर के बैनर तले आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रूपरेखा हेतु देश के उत्तरी राज्यों के संघठनों की दिनांक 25/03/25 को होने वाली बैठक की अगुवाई उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा देहरादून, उत्तराखंड में की जाएगी।
आज की बैठक में अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष ई० वाई०एस० तोमर, महासचिव ई० राहुल चानना, ई० कार्तिकेय दूबे, ई० विवेक राजपूत, ई० अर्चित भट्ट, ई० सौरभ पाण्डेय, ई० अमित रंजन, ई० अनिल मिश्रा , ई० मुकेश, ई० सुभाष, ई० विपिन, ई० अनुज, ई० विकास आदि अभियंताओं ने अपने अपने विचार रखे।