दिनांक 27.02.2025 हरिद्वार
आज एचईसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार में ‘फ्रैशर पाटी-202र्5‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 तृप्ति अग्रवाल एव नर्सिंग विभागाध्यक्ष काजल द्वारा मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने सभी नवप्रवेशी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकॉमनायें दी।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं क्रमशः मिस्टर एवं मिस फ्रैशर, मिस्टर एवं मिस टैलेण्ट में भाग लिया। प्रत्येक राउण्ड में प्रतियोगियों से डांस, सिंगिग, क्क्जि, रैम्प वॉक के बाद निर्णायक मण्डल द्वारा मिस्टर फ्रैशर आर्यन गुसांई,, मिस फ्रैशर मिनाक्षी, मिस्टर टेलेन्टेड आशीष, मिस टैलेन्टड साक्षी, मिस्टर पर्सनैलिटी आयुष्मान, मिस पर्सनैलिटी रासिका, मिस्टर इनोसैन्ट आजिम व मिस इनोसैन्ट नुपुर को घोषित किया गया।
छात्रों ने संगीत व नृत्य के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम आरती ने सरस्वती वन्दना पर पर नृत्य किया। ‘बंगाली डांस‘ में नावेद एवं शीतल, ‘पंजाबी डांस‘ में रासिका एवं साक्षी, सेमी क्लासिकल में आरती व जस्सी, सोलो डांस में आर्यन व मिनाक्षी ने प्रस्तुति दी। ग्रुप डांस में जागृति, जस्सी, विशाल व हिमानी ने सबको मन मोह लिया। मंच संचालन अवन्तिका, हिमानी व जागृति ने किया।
इस आयोजन में अवन्तिका, जाह्न्वी, तनुश्री, उमराव ंिसहं, ललित जोशी, आरती, आदि शिक्षक व स्टॉफगण शामिल हुए।