हरिद्वार
विगत वर्ष दिनांक 14/15.10.2024 को कोतवाली रानीपुर से शिवालिक नगर जे0के0टी0 कलस्टर रात्रि गश्त मे तैनात हे0का0 347 कुन्दन सिंह व हो0गा0 विक्रम सिंह को तैनात किया था समय करीब 3.30 प्रातः दोनो कर्मगणो द्वारा चिन्मई चौक से की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा व लाल रंग की स्कूटी मे आने वालो को चैक करने हेतु रोका दोनो कर्मगण द्वारा दोनो अज्ञात व्यक्तियो से पूछताछ करने लगे व कर्मगणो द्वारा फोटो तथा आधार कार्ड की फोटो मोबाईल मैं खीचने लगे पकडे जाने के डर से दोनो ने पुलिस कर्मगणो पर रोड से हमला कर दिया था जिससे होम गार्ड घायल होकर नीचे गिर गया था पुलिस कर्मी का मोबाईल लूटकर चोरी का ई- रिक्शा छोडकर मौके से स्कूटी लेकर फरार गये इस प्रकार दोनो अज्ञात चोरो के द्वारा दि0 14-15.10.2024 की टिबडी से वादी मुकदमा राजेन्द्र सिंह पुत्र मिश्रीलाल नि0 म0न0 18 टिबडी रानीपुर हरिद्वार के ई-रिक्शा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 418/24 धारा 303(20 बीएनएस तथा पुलिस कर्मगणो के साथ चैकिंग के दौरान की गयी वारदात के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर हे0का0 347 कुन्दन सिंह द्वारा मु0अ0सं0 419/24 धारा 35 (1) A, 106, 109, 12(2), 309(4), 132 BNS पंजीकृत के अभियोग पंजीकृत करवाये गये थे ।”
“उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार तत्काल अभियुक्तो की सुरागरसी पतारसी कर तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा सी0आई0यू0 के सहयोग से प्रकाश में आये अभियुक्त *अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना- मण्डावली जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार* को पूर्व में दिनांक 10.12.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । तथा प्रकाश में आये कुख्यात अपराधी एवं थाना रानीपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी *साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार* की तलाश करते हुये उक्त अपराधी पर 50,000/- रू0 का ईनाम घोषित करवाया गया, उक्त कुख्यात अपराधी की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीमो द्वारा लगातार दबिशें देकर तलाश की जा रही थी।”
दिनांक 25.02.2025 की रात्रि को रानीपुर पुलिस, सी0आई0यू0 हरिद्वार टीमो को उक्त कुख्यात अपराधी साबिर पुत्र आरिफ के देर रात्रि मे अपने परिवार से मिलने आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर प्रभारी निरीक्षक रानीपुर एव सी0आई0यू0 टीम के रवाना होकर रवाना होकर शिवालिक नगर मिलिट्री फार्म के पास पहुंचकर मिलिट्री फार्म के फील्ड में लगे झाडियों तथा पेडों की आड लेकर कच्चे रास्ते पर बदमाश के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ देर के उपरान्त उक्त अपराधी *साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार* एक स्कूटी से आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस कर्मचारियो द्वारा रूकने को कहा तो वह स्कूटी वापस मोडकर भागने लगा जिसका पीछा पुलिस ने किया तो उक्त बदमाश स्कूटी छोडकर झाडियो से पुलिस वालो पर फायर करने लगा, जिस पर पुलिस टीमो द्वारा जबाबी कार्यवाही की, जिसमें उक्त अपराधी के बांये पैर पर गोली लगने से घायल हो गया, एवं पुलिस द्वारा मौके पर उक्त अभियुक्त साबिर उपरोक्त को उसके जुर्म धारा-109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुये घायल अभि0 को पुलिस टीमो द्वारा तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया ।”
उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 78/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।”
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र- 28 वर्ष
*बरामदगी-*
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर, दो खोखा, एक 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
2- एक अदद स्कूटी NTORQ-125 नं0 DL-11-H 3214
*आपराधिक इतिहास -*
1- मु0अ0स0 09/15 धारा 380,411 भादवि कोतवाली रानीपुर
2- मु0अ0सं0 142/15 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 कोतवाली रानीपुर
3- मु0अ0सं0 191/15 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 कोतवाली रानीपुर
4- मु0अ0सं0 211/15 धारा 452,323,504,506 भादवि कोतवाली रानीपुर
5- मु0अ0सं0 243/15 धारा 380,411 भादवि कोतवाली रानीपुर
6- मु0अ0सं0 01/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रानीपुर
7- मु0अ0सं0 102/15 धारा 379,411 भादवि थाना सिडकुल
8- मु0अ0सं0 28/15 धारा 354,380,411 भादवि ज्वालापुर
9- मु0अ0सं0 327/15 धारा 379,411 भादवि थाना ज्वालापुर
10- मु0अ0सं0 512/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अधि0 रूडकी
11- मु0अ0सं0 511/18 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना रूडकी
12- मु0अ0सं0 90/16 धारा 302,120,34 भादवि थाना मंगलौर
13- मु0अ0सं0 349/19 धारा 452,386,506,307,120बी भादवि थाना गंगनहर
14- मु0अ0सं0 413/19 धारा 307 भादवि थाना गंगनहर
15- मु0अ0सं0 457/19 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना गंगनहर
16- मु0अ0सं0 524/24 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना गंगहर
17- मु0अ0सं0 418/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना रानीपुर
18- मु0अ0सं0 419/24 धारा 109(1),121(2)309(4)132 3(5) BNS
19- मु0अ0सं0 78/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट
*पुलिस टीम-*
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, कोतवाली रानीपुर
3. उ0नि0 विकास रावत कोतवाली रानीपुर
4. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर
5. हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपर
6. कानि0 1521 नरेन्द्र राणा, कोतवाली रानीपुर
7. कानि0 1134 अमित राणा, कोतवाली रानीपुर
8. कानि0 1430 करम तोमर, कोतवाली रानीपुर
9. कानि0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
*सी0आई0यू0 टीम*
1- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2- उ0नि0 ऋतुराज सिंह
3- हे0का0 विवेक यादव
4- हे0का0 मनोज कुमार
5- का0 उमेश
6- का0 हरवीर
7- का0 वसीम
8- का0 नरेन्द्र