हरिद्वार समाचार-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्या मंदिर भेल के पूर्व छात्रों की टीम VMIC द्वारा वृक्षारोपण किया गया, इस अवसर स्कूल प्रिंसिपल श्री सुनील त्यागी जी ने टीम VMIC के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि इस समय जहाँ सारा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वही आप लोग पेड़ लगा कर पर्यावरण को शुद्ध करने हेतु समाज हित मे बहुत ही सरहानीय कार्य कर रहे हैं । जिस प्रकार आप अभी भी अपने स्कूल से लगाव रखते हैं ठीक उसी प्रकार स्कूल भी आपकी व आपके कार्यों की प्रसंसा करता हैं । स्कूल टीचर श्री शशिभूषण पांडे जी ने भी नेक कार्यों में स्कूल की तरफ से हमेशा साहयोग की बात कही । टीम VMIC द्वारा आम, नीम, आवंला, पीपल आदि के पेड़ लगाए गए । इस अवसर पर टीम द्वारा पेड़ों को लगाने के साथ साथ लगाए गए पेड़ों के संरक्षण की शपथ भी ली । स्कूल पहुंच कर पूर्व छात्रों का उत्साह देखने लायक था । छात्रों ने पहले तो प्रिंसिपल त्यागी जी व टीचर पांडे जी के साथ मिल कर पेड़ लगाए फिर बेठ कर टीचर्स व अपने साथियों की पुरानी पुरानी बातें याद की । कार्यक्रम के अंत मे स्कूल व टीम VMIC द्वारा एक दूसरे का आभार व्यक्त किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के साथ साथ टीम VMIC के बहुत सारे सदस्य साथी उपस्थित रहे