हरिद्वार-आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में चल रही चार दिवसीय बैंकिग वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय साक्षरता और निवेश रणनीतियों से सशक्त बनाना था।
कार्यशाला का संचालन डा0 अंकुर भटनागर (एनएसई एवं सेबी प्रमाणित प्रशिक्षक) द्वारा किया गयां कार्यशाला में छात्रों ने बैंकिंग संचालन, आईपीआ, अकाउंटस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंडस और बीमा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त की। इन इंटरैक्टिव सत्रों ने छात्रों का वास्तविक वित्तीय अवधारणाओं को समझने में सहायता प्रदान की, जिससे उनकी व्यवहारिक समझ विकसित हुई।
इस कार्यशाला का आयोजन डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया। इसका संचालन कीर्ति हंस ने किया जिसमें दीपशिखा बोहरा, डा0 गौरव हटवाल, डा0 निधी वर्मा, रश्मि सक्सेना, ओर दीपाली अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया।