हरिद्वार-एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, हरिद्वार में वसंत पंचमी के अवसर पर ‘ऋतुराज वंदनम – 2025’ का भव्य आयोजन ‘लिटरेचर क्लब‘ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल एवं लिटरेचर क्लब हैड सुनीति त्यागी द्वारा मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सर्वप्रथम पायल, महक और खुशी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। इसके उपरान्त ‘उडी-उडी जाय‘ गाने पर कशिश, तनु, एवं सोनाक्षी द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। नित्या ने एकल प्रस्तुति ‘सकल बन‘ पर नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके पश्चात डा0 तृप्ति ने छात्रों को वसंत पंचम पर्व की शुभकॉमनॉए दी। विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने इसके बाद संस्थान में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके उपरान्त छात्रों को प्रसाद का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन रिया व नित्या छात्राओं ने किया। इस आयोजन में रश्मि सक्सेना, करूणा नेहरा, डा0 तनु, डा0 निधी, डा0 गौरव हटवाल, दीपशिखा बोहरा, उमिषा त्यागी, डा0 राहुल, उमराव सिंह, ललित जोशी, डा0 कमलकांत, आदि शिक्षकगण शामिल रहे।