हरिद्वार-बैरागी कैंप, देवपुरा अहतमाल हतमल स्थित गंगा योग न्यास आश्रम द्वारा पांच दिवसीय आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ किया गया। आश्रम के अध्यक्ष राकेश कुमार शास्त्री ने बताया कि शिविर में आए छात्रों के दल के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। छात्रों के लिए योग सत्र , देवभूमि भ्रमण , बौद्धिक सत्रों का आयोजन किया गया जिससे शारीरिक एवं मानसिक बल में वृद्धि हों।

शिविर के दौरान प्रशांत आर्य ने छात्रों को प्रतिदिन योग की शिक्षा दी। उन्होंने छात्रों को योग की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। शिविर के समापन सत्र में पधारे मुख्य अतिथि प्रणवानन्द सरस्वती महाराज ने छात्रों को वैदिक परंपराओं के बारे में जानकारी दी। बौद्धिक सत्र में गुरुकुल कांगड़ी के डॉ० मयंक पोखरियाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नवीन पाठ्यक्रमों के साथ संस्कृतिक एवं भारतीय जान परंपरा का समायोजन है जो विकसित राष्ट्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आरोग्यम के अध्यक्ष योगी रजनीश ने छात्रों को हमेशा अनुशासित जीवन जीना चाहिए जिससे चरित्रवान युवा बनकर देश में अपना योगदान दे सके।
कार्यक्रम में आश्रम के शिविर सचिव श्री सुनिल कुमार जी कोषाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री जी एवं शिक्षक श्री हिमांशु देशवाल जी, श्री साईं जी एवं श्री हर्ष जी ने छात्रों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए विभिन्न योगासनों को सिखाया।
समापन कार्यक्रम में यज्ञ के दौरान पार्षद शुभम मेंदोला, प्रधानाचार्य यशवंत सिंह, डिवाइन लाइट स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर लक्ष्मीकान्त सैनी , गुरुकुल विश्वविद्यालय के डॉ मयंक पोखरियाल, मास्टर लाल सिंह जी, अभयदेव जी , आर्य वीर दल के शिक्षक प्रशान्त आर्य , आरोग्यम के अध्यक्ष योगी रजनीश जी , रामप्रकाश आर्य , अशोक कुमार , मनोज कुमार वर्मा, राघव अग्रवाल, अंकुर रावत, नीरज , मनोज चौहान सत्यपाल मलिक जी, प्रहलाद जी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *