भगवानपुर हरिद्वार 

 

दिनांक 09/01/2025 को डायल 112 के माध्यम से थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कॉलर विजेंद्र पुत्र चौल सिंह निवासी ग्राम झिडियान ग्रंट, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार ने बताया कि उसके साथ पाँच लाख रुपये की लूट हो गई है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपर उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि कॉलर विजेंद्र ने जिस व्यक्ति पर लूट का आरोप लगाया था, वह उसका दामाद निकला। दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेन-देन का विवाद चल रहा था। इसी वजह से दोनों पक्ष आपस में लड़ झगड़ रहे थे।

पुलिस ने झूठी सूचना देने और झगड़ा कर शांति भंग करने के आरोप में 03 व्यक्तियों को 170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया।

*नाम पता आरोपित-*
1. बिजेन्द्र पुत्र चौल सिंह निवासी ग्राम झिडियान ग्रंट, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार
2. सागर पुत्र बिजेन्द्र, निवासी ग्राम झिडियान ग्रंट, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार
3. रोहित पुत्र देशराज, निवासी ग्राम हबीबपुर निवादा, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम-*
1. अपर उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह
2. कांस्टेबल अमरसिंह नेगी
3. होमगार्ड जितेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *