हरिद्वार-जगजीतपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड में एक एजूकेशनल सोसायटी को सोंपने के खिलाफ आज मेडिकल छात्रों ने कालेज के गेट पर तालाबंदी कर विरोध जताया। छात्रों ने सरकार और कालेज के निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी भी की। सरकार ने पिछले दिनों कालेज पीपीपी के तहत एक संस्था को सोंप दिया था। मामला उजागर होते ही इसके विरोध के स्वर फूटने लगे। कालेज का मुद्दा राजनीतिक माहौल में विपक्ष की सूची में सबसे ऊपर आ गया है। क्योंकि कालेज के लिए जमीन नगरनिगम के कांग्रेस नीत बोर्ड ने दी थी इसलिए कांग्रेस सरकार के इस फैसले के खिलाफ माहौल को गर्माने की तैयारी में है।