हरिद्वार
दिनांक 27.12.2024 की रात्रि में रानीपुर पुलिस को पुलिस कंट्रोल से रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल द सेकंड वाइफ, शिवालिक नगर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भण्डारी के निर्देशन में चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उ0नि0 विकास रावत और उ0नि0 पूजा मेहरा ने अपनी टीम सहित होटल में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान होटल के एक हॉल में दिल्ली और हरियाणा के 10 युवक-युवतियां शराब का सेवन करते पाए गए।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी आपस में दोस्त हैं और हरिद्वार घूमने आए थे। होटल में मौज-मस्ती के दौरान नशे की अधिकता से हुए विवाद में उनमें से एक व्यक्ति ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की झूठी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई l
पुलिस द्वारा युवक-युवतियों का मेडिकल करवा कर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया
तथा 02 वाहनों को MV एक्ट में चालान कर वाहन को सीज किया गया l
होटल स्वामी का भी पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति करने पर कठोर कार्रवाई करने की हिदायत दी गई।
*नाम पता आरोपित-*
1. महिला पुत्री रामचरण, निवासी नंद नगरी, मीतनगर, दिल्ली
2. महिला पुत्री अशोक, निवासी पल्लव नगर, थाना खेड़ी पुल, फरीदाबाद
3. महिला पुत्री करन सिंह, निवासी विजय नगर, गाजियाबाद
4. अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी पल्लवल, हरियाणा
5. विक्रम पुत्र इन्द्रजीत, निवासी पल्लवल, हरियाणा
6. उमेश पुत्र करण, निवासी पल्लवल, हरियाणा
7. देवा डागर पुत्र सतवीर, निवासी पल्लवल, हरियाणा
8. सूरज पुत्र इन्द्रजीत, निवासी पल्लवल, हरियाणा
9. नाजिम पुत्र आजम, निवासी रोहरी, दिल्ली
10. अनिल पुत्र राजू, निवासी पल्लवल, हरियाणा
*सीज वाहन संख्या-*
1. अर्टिगा (DL 2 CBA 3901)
2. स्कॉर्पियो (HR 30 AB 1917)
पुलिस टीम:
1. कमल मोहन भंडारी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
2. उप निरीक्षक विकास रावत
3. उप निरीक्षक पूजा मेहरा
4. कांस्टेबल 1521 नरेंद्र राणा
5. कांस्टेबल 1134 अमित राणा