गंगनहर हरिद्वार
अपने प्रभावी नेतृत्व क्षमता के चलते लगातार सुर्खियां बटोर रहे एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कसे हुए नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस पेश आ रही चुनौतियों को न सिर्फ अंजाम तक पहुंचा रही है बल्कि आपराधिक तत्वों को जेल की सैर भी करा सामाजिक सुरक्षा के अपने दायित्वों का भी शत प्रतिशत निर्वहन कर रही है।
सफलताओं की कड़ियों में एक और कड़ी शामिल करते हुए हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दिनांक 12.11.2024 को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 02 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को दबोच उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटर साइकिल बरामद की।
नया पुल में कल चैकिंग कर रही पुलिस टीम ने रुड़की चैकिंग के दौरान बिना नंबर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ में कोई संतुष्टि भरा जवाब न मिल पाने पर जब उक्त मोटर साइकिल के इंजन नम्बर एवं चेसिस नम्बर को चैक किया गया तो उक्त वाहन के चोरी होने के संबंध में थाना कलियर में चोरी का मुकदमा 468/24 दर्ज होने की जानकारी सामने आयी।
दोनों संदिग्ध साहिल उर्फ एप्पल व जुबैर उर्फ लक्की से सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आए तथ्यों के आधार पर आम के बाग मे छुपाई गई 11 अन्य मोटर साइकिलों को भी पुलिस टीम ने संदिग्धों की निशांदेही पर बरामद किया गया।
बरामद अन्य दोपहिया वाहनों में से 01 मोटर साइकिल की चोरी के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 776/24 पंजीकृत होना प्रकाश में आया है। शेष 10 मोटरसाइकिलों के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।
दोनों युवकों ने उक्त सभी मोटरसाइकिलों को जनपद हरिद्वार व सहारनपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या- 643 /24 धारा- 317(5), 317(2) BNS व 35/106 BNSS बनाम साहिल उर्फ एप्पल आदि पंजीकृत किया गया। इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
कोतवाली गंगनहर पुलिस की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।
*पकड़े गए आरोपित का विवरण–*
1- साहिल उर्फ एप्पल पुत्र छोटा निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।
2- जुबैर उर्फ लक्की पुत्र भूरा निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष।
*बरामद माल-*
1- मोटरसाइकिल – 12
*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक गंगनहर एश्वर्यपाल
2- व0उ0नि0 प्रदीप कुमार
3- उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल प्रभारी चौकी अस्पताल
4- हेड कांस्टेबल संदीप यादव
5- हेड कांस्टेबल इसरार अली
6- कांस्टेबल रणवीर