हरिद्वार समाचार– अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बैरागी कैंप में तीनों बैरागी अनी अखाड़ो के निर्माण ध्वस्त किए जाने की कड़ी निंदा की है। प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार वैष्णव अखाड़ों के मन्दिरों को तोड़ा गया और मूर्ति को हटाया गया। उससे मुगलराज की याद ताजा हो गयी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद वैष्णव अखाड़ों के मन्दिर व आश्रमों को तोड़ना बेहद ही दुखद है। इस घटना की अखाड़ा परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर शीघ्र ही देश के प्रधानमंत्री और उत्तराखण्ड तथा यूपी के मुख्यमंत्री से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक नगरी है। हरिद्वार में कई जगह अवैध रूप से भूमाफिया कब्जा करके बैठे हैं। सरकार और प्रशासन को उन्हें हटाना चाहिए।