29.10.2024 हरिद्वार
एनएसएस स्वंयसेवियों द्वारा ‘दिपावली माई भारत वाली‘ में प्रतिभाग
आज ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार में ‘एक दीप-स्वच्छता सुरक्षा देश के नाम‘ के कार्यक्रम के अन्तर्गत दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में सेवा से सीख लेते हुए एवं स्वच्छता सम्बन्धि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार की राष्ट्र्ीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ में मुख्य अतिथी डा0 नरेश चौधरी, सक्रेटरी रैडक्रास सोसाईटी, जनपद हरिद्वार व विभागाध्यक्ष एनॉटमी डिपार्टमैन्ट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को डा0 एस.पी.सिंह जिला समन्वयक राष्ट्र्ीय सेवा योजना, हरिद्वार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अभिन्ंदन किया गया।
कॉलेज के राष्ट्र्ीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जो कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्र्ीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय उ0 प्र0, उत्तराखण्ड, लखनउ द्वारा ‘दिवाली माई भारत वाली‘ कार्यक्रमों का आयोजन 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 के अन्तर्गत होना सुनिश्चित किया गया है। जिस सन्दर्भ में कॉलेज के स्वंयसेवियों द्वारा स्वंय से सीखे कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्दता सम्बन्धि अभियान एवं स्वच्छता व स्वास्थय से सम्बन्धि नुक्कड नाटिका द्वारा जन जागरूकता का संदेश देते हुए प्रस्तुतिकरण किया गया। इसी क्रम में आगे बढते हुए सर्वप्रथम ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के मेन एंट्र्ी से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करके विभागाध्यक्ष कार्यलय तक स्वच्छता सम्बन्धि मुहीम चलाई गयी एवं स्वंयसेवियों द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में रंगोली के माध्यम से सुरक्षात्मक दिवाली एवं विदेशी भगाओ स्वदेशी अपनाओ इत्यादि कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण देते हुए मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया, जिसमें । डंगु के बढते प्रकोप एवं रोकथाम संबधी उपायो के माध्यम से जानजागरूकता संदेश स्वंयसेवियों द्वारा दिया गया जोकि बहुत ही प्रशंसनीय था। नुक्कड नाटिका प्रस्तुतिकरण में पर्व, सुखमन, तुनष्का, शगुन खुशी अभिषेक, देवांस, एवं रंगोली में अनीषा वेदांशी, प्रिया, कनिष्का अनंया, मनु चौधरी आदि स्वंयसेवी एवं वैष्णवी झा ने भाग लिया।
इस अवसर पर डा0 नरेश चौधरी, एवं डा0 एसपी सिंह द्वारा स्वंयसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकॉमनाएं दी।