दिनांक- 26.10.2024

आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में ‘दिवाली कॉर्निवल -2024‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने फीता काटकर किया एवं सभी को दिवाली महोत्सव की शुभकॉमनायें दी। दिवाली मेले में छात्रों ने मोमोज, स्प्रिंग रोल, भेलपुरी, डोसा, गोलगप्पे आदि स्वादिस्ट व्यंजनों के फूड स्टॉल एवं फन गेम्स के स्टॉल लगाये। छात्र-छात्राओं ने आर्टिफिसियल ज्वैलरी, क्राफट आईटम, दिवाली के हस्तशिल्प आईटम के स्टॉल लगाये, जिसमें सभी ने जमकर खरीदारी की। तम्बोला स्टॉल पर प्रतिभागियों ने शानदार इनाम जीते। 

डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने बताया कि छात्रों के लिये ‘टेलेंट हंट‘ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जहां छात्रों ने स्टेज पर डासिंग, सिंगिग आदि में अपना हुनर दिखाया। निर्णायक मण्डल द्वारा राशीद को प्रथम स्थान, रितु बिष्ट को द्वितीय, सरिता एवं शालिमी को संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संतावना पुरूस्कार क्राफट स्टॉल श्रेया ग्रुप, आर्टिफिसियल ज्वैलरी स्टॉल के लिये तमन्ना ग्रुप को मिला।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर फूड स्टॉल के विजेताओं का नाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान ‘क्रेविंग प्वाइंट‘ स्टॉल के सिद्धार्थ, कृतिका, अनीशा, गार्गी, सुकृति को मिला जिन्होंने पाव भाजी, पास्ता आदि व्यंजन परोसे दूसरा स्थान ‘देसी टंग‘ स्टॉल के अंकित, चित्रांस, सार्थक, केशव को मिला जिन्होंने ब्रैड रोड, चिला आदि व्यंजन परोसे। आर्म रैसलिंग गेम्स स्टॉल में वासु चौहान और सुर्य चौहान को प्रथम उदित और अश्विनी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
लक्की ड्र्ा कुपन‘ के विजेता घोषित किये गये जिसमें प्रथम पुरूस्कार स्वाति वर्मा ने फूड प्रोससर, द्वितीय दो विजेताओं मयंक व विशाल ने इलैक्ट्र्कि कैटल एवं टोस्टर, तृतीय पुरूस्कार जिज्ञासा ़ित्रपाठी, शिवम कश्यप और रूद्रांश ने हेयर ड्र्ायर एवं संतावना पुरूस्कार में पॉच विजेताओं को रिया, प्रत्यक्ष और काजल आदि ने इलैक्ट्र्कि प्रैस का पुरूस्कार दिया गया।
इस आयोजन में रितु मोदी, स्वपनिल शर्मा, उमराव सिंह, ललित जोशी, दीपशिखा बोहरा, रश्मि, दीपाली अग्रवाल, डा0 गौरव हटवाल, सुनीति त्यागी, नीलम वर्मा, डा0 कमलकान्त, अशोक कुमार, मिनाक्षी सिंघल आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *