हरिद्वार 25 अक्टूबर 2024– मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा अक्षय ऊर्जा, पी०एम० सूर्य घरः बिजली मुफ्त योजना के प्रचार प्रसार हेतु उरेडा के प्रचार वाहन को विकास भवन रोशनाबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार प्रसार वाहन से जनपद में आम जनता को सौर ऊर्जा की योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे कि वह अपने घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने हेतु प्रेरित होंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सोलर ऊर्जा के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सोलर ऊर्जा आर्थिक तथा पर्यावरणी दृष्टि से लाभदायक है। उन्होंने कहा के सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा अनंत ऊर्जा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा प्रदूषण नहीं करती, जिससे यह पर्यावरण के लिए सुरक्षित है। इसके उपयोग से कार्बन उत्सर्जन नगण्य होता है, जो जलवायु परिवर्तन को धीमा करने में सहायक है। उन्होंने कहा कि एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद लंबे समय तक मुफ्त ऊर्जा प्राप्त होती है, इससे बिजली की लागत में बचत होती है। सोलर प्लांट को कहीं भी स्थापित होने की खासियत के कारण ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी बिजली पहुँचाना आसान होता है। उन्होंने कहा कि सोलर पैनलों का रखरखाव बहुत कम होता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा हरिद्वार एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *