हरिद्वार-मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में दिनाँक 23.10.2024 को अपरान्ह 12ः00 बजे विकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार के सभागार में विद्यालयी शिक्षा के अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विद्यालयी शिक्षा में शैक्षिक स्तर के उन्नयन हेतु निम्न बिन्दुओं पर चर्चा उपरान्त आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए:
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जनपद के समस्त राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एवं छात्रवार तथा विषयवार सम्बोधों के आंकलन हेतु तिथिवार निर्धारित कार्ययोजना बनाये जाने के साथ ही जनपद स्तर के विभागीय अधिकारियों, डायट के समस्त संकाय सदस्यों/आवंटित ब्लाक मेंटर एवं जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के जिला समन्वयकों द्वारा जनपद के समस्त विद्यालयों का निरीक्षण/अनुश्रवण करेगें तथा उपचारात्मक शिक्षण हेतु चिन्हित किये गए छात्र-छात्राओं की सूची एवं न्यून सम्बोधों की सूची सम्बंधित प्रधानाध्यापक अनिवार्य रूप से 15 नवम्बर, 2024 तक उपशिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायी जाएगी। तत्पश्चात उसे विकासखण्डवार उपशिक्षा अधिकारी संकलित कर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दिनांक 18 नवम्बर, 2024 तक उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु समस्त उपशिक्षा अधिकारी तत्काल प्रधानाध्यापकों की बैठक कर आवश्यक निर्देश देगें। इस हेतु उपजिलाधिकारी समय-समय पर विद्यालयों में प्रगति का निरीक्षण करेंगें।
समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उपरान्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रूड़की द्वारा जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के परीक्षा परिणामों का विश्लेषण, पाठ्यक्रम सामग्री विकास एवं मूल्यांकन विभाग (ब्डक्म्) द्वारा कराया जाएगा। जिस हेतु आवश्यक संकलन प्रपत्र डायट द्वारा दिनांक 8 नवम्बर, 2024 तक समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखण्ड का संकलित प्रपत्र अनिवार्य रूप से 15 नवम्बर, 2024 तक डायट को प्राप्त करा देेंगे। समस्त उपस्थित अधिकारियों को जनपद की संकलित सूचना के साथ 20 नवम्बर, 2024 को आगामी बैठक में समस्त सूचनाओं के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। कक्षा 10 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु विद्यालयों में छात्र संख्यावार आनुपातिक रूप से रिक्त विषयों के अध्यापकों की वैकल्पिक पूर्ति एवं पाठ्य सामग्री एन॰जी॰ओ॰ आदि के माध्यम से किये जाने एवं इसके साथ ही प्राप्तांक के प्रतिशत अनुसार (30.45ःए 45.60ःए 60.80ःए झ80:) समस्त छात्रों का विषयवार एवं सम्बोधवार विवरण संकलित करते हुए आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। कक्षा 10 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तत्काल समस्त संस्थाध्यक्षों की बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें तथा ई-कान्टेंट एवं दीक्षा पोर्टल के प्रयोग विषयक जानकारी प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को इसके प्रयोग के लिए निर्देशित किया जाए। बैठक में निम्न अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री के.के. गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी, श्री आशुतोष भण्डारी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0/मा0शि0), श्री विनोद कुमार, श्री अभिषेक शुक्ला, श्रीमती आकांक्षा राठौर, श्री भानु प्रताप शर्मा, श्री शाने करीम सिददकी, श्री राजीव आर्य, श्री सुधीर उनियाल, श्रीमती नमिता पंत, डा॰ संतोष कुमार चमोला, डा॰ कुलदीप गौड, श्री विपिन सैनी़ आदि उपस्थित रहे।