हरिद्वार-
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में एक भव्य फ्रेशर पार्टी ‘प्रारम्भ-2024‘ का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के नव प्रवेशी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन एकेडेमिक डा0 तृप्ति अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने अपने संदेश में नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है ओर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकांमनांए दी। डीन एकेडेमिक डा0 तृप्ति ग्रवाल ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि यह समय नए अनुभवों को सीखने व अपने कौशल को निखारने का है।
कार्यक्रम का संचालन रितु मोदी, वैष्णवी झा, प्रियांशी, एश्वर्य व संयम ने किया। इस कार्यक्रम में नए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। अंजली, रिया प्रगति ने पुराने गानों पर डंास प्रस्तुत किया। मनन, अक्षित, शौर्य ने हास्य नाटिका प्रस्तुत की देव व रितु बिष्ट ने पारम्परिक नृत्य व राशीद ने अपने गायिकी से समां बांधा।
मिस एंड मिस्टर फ्रैशर, मिस एंड मिस्टर एलिगेंट, मिस एवं मिस्टर पर्सनैलिटी के ताज के लिये छात्रों को रैम्प वॉक, गायन, सवालों के विभिन्न राउण्ड से गुजरने के बाद निर्णायक मण्डल द्वारा विज्ञान विभाग में मिस्टर फ्रैशर दिक्षांत, मिस फ्रैशर खुशी सैनी, मिस्टर एलीगेंट सागर, मिस एलीगेन्ट कीर्ति भट्ट, मिस्टर पर्सनैलिटी प्रज्यक्ष व मिस पर्सनैलिटी गौरांशी को घोषित किया गया। कॉर्मस एवं मैनेजमैन्ट विभाग से मिस्टर फ्रैशर गगन, मिस फ्रैशर राधिका, मिस्टर एलीगंेट संयम, मिस एलीगेंट ज्योति, मिस्टर पर्सनैलिटी शौर्य, मिस पर्सनैलिटी रितु बिष्ट को घोषित किया गया। कला संकाय से मिस्टर फ्रैशर पंकज, मिस फ्रैशर नित्या, मिस्टर एलीगेंट संदीप, मिस एलीगेंट स्वाती, मिस्टर पर्सनैलिटी वंश व मिस पस्रनैलिटी रक्षिता को घोषित किया। कम्प्यूटर साईंस विभाग से मिस्टर व मिस फ्रैशर अभिषेक व प्रिया बख्शी, मिस्टर व मिस एलीगेंट पर्व व कशीश नागर, मिस्टर व मिस पर्सनैलिटी मनी शर्मा व गीतिका को घोषित किया गया। छात्रों ने फै्रशर में जमकर धमाल मचाया।
इस आयोजन में उमराव सिंह, दीपशिखा बोहरा, ललित जोशी, स्वपनिल शर्मा्र, नुपुर गर्ग, विशाखा, कमलकांत, नीलम वर्मा, निशांत, अशोक कुमार, उमीषा त्यागी, अकांक्षा, मीनाक्षी सिंघल, डा0 गौरव हटवाल, सुनीति त्यागी, वन्दना, पूजा आदि शामिल रहे।