हरिद्वार समाचार- कोरोना काल के इस संकटकाल में,,जन जागृति विकास मंच एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि,, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,,, मातृशक्ति,, जिला हरिद्वार की टीम,, मिलकर,, कोरोना से संक्रमित,,, मरीजों व उनके परिवार को,, घर पर बना शुद्ध भोजन,, पहुंचा रही हैं.मातृशक्ति प्रमुख डॉ संगीता गॉड तथा जिला संयोजक डॉ विपिन यादव जी के दिशानिर्देशन में,,, सभी के सहयोग से यह कार्य पूर्ण सेवा भाव से,, तथा परिस्थितिनुसार किया जा रहा है. विदित हो कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि,, पर्यावरण से संबंधित कार्य तो निरन्तर करती ही है,, परन्तु आज ,, विषम परिस्थितियों में भी,, महामारी के इस संकटकाल में,, समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी,, कर रही है. गतिविधि के इस पुनीत कार्य में,, मातृशक्ति की टीम के अतिरिक्त,,जिला संयोजक डॉ विपिन यादव जी,,सह संयोजक डॉ मनीष चौधरी जी,,और जन जागृति विकास मंच,, सामाजिक संस्था की महिलाओं का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. कुछ महिलाएं दिन के भोजन का प्रबंध करतीं हैं,, और कुछ रात्रि के भोजन की व्यवस्था करतीं हैं.इस कार्य में डॉ संगीता गॉड जी,,,ललतेश जी,, पारूल जी,, सुनीता जी,, डॉ भारती जी,, मनीषा जी,, ममता जी,, उमा सिंघल जी,, तथा शिखा सैनी आदि सभी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.यह जनकारी समाज सेवी सरिता सिंह ने दी