हरिद्वार समाचार– अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज
ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में देश लगातार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में जहां एक और पूरा विश्व भारत का साथ निभा रहा है। वहीं दूसरी ओर संत समाज भी केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। बैरागी कैंप स्थित अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह प्रभु श्रीराम और प्रभु श्रीलक्ष्मण की जोड़ी के रूप में देश का समग्र विकास कर रहे हैं और ऐतिहासिक फैसले लेकर देश की दशा और दिशा बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धारा 370, तीन तलाक एवं राम मंदिर निर्माण का रास्ता नरेंद्र मोदी सरकार के राज में साफ हुआ है। वह किसी चमत्कार से कम नहीं है और यह सब प्रभु श्रीराम ही करा रहे हैं। वह किसी और सरकार के लिए कर पाना संभव नहीं था। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए। जिससे समस्त राज्य एवं देश का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण देश में बेरोजगारी और मूलभूत सुविधाओं की लगातार कमी हो रही है । किसी भी देश के विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण होना अति आवश्यक है। बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रकृति से खिलवाड़ और विज्ञान का अत्यधिक आधुनिक प्रयोग मानव जाति के लिए लगातार हानिकारक साबित हो रहा है। चिकित्सा, शिक्षा के अभाव में युवा पीढ़ी पर कोरोना महामारी के कारण जान का संकट आ पड़ा है। इसलिए केंद्र सरकार को जल्द से जल्द पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए। श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। खतरनाक रूप से आयी कोरोना की दूसरी लहर के चलते चिकित्सा सेवाओं पर जबरदस्त दबाव है। इसका प्रमुख कारण लगातार बढ़ती आबादी है। इसलिए बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना चाहिए। जिससे देश की भावी पीढ़ी को इस तरह के चिकित्सा सेवा संकट का सामना ना करना पड़े। श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि कोरोनेा महामारी से स्वयं को व अपने परिवार को बचाने के लिए प्रतिदिन प्रभु श्रीराम के नाम का सिमरन अवश्य करे। प्रभु श्रीराम के नाम में वह शक्ति है कि उनके नाम से पत्थर पानी पर तैरने लगते हैं। इसलिए प्रतिदिन परिवार सहित सर्वशक्तिमान प्रभु श्रीराम के नाम का जप करें। जो लोग श्रद्धा विश्वास से प्रभु श्रीराम की आराधना करता है। महावीर बजरंग बली उसके सब कष्ट दूर कर देते हैं। भगवान श्रीराम व महावीर हनुमान की कृपा से कोरोना जल्द से ही देश दुनिया से समाप्त हो जाएगा। इस अवसर पर महंत महेश दास, महंत नरेंद्र दास, ब्रह्माण्ड गुरू अनन्त महाप्रभु, महंत मनीष दास, महंत प्रेमदास, महंत अगस्त दास, महंत नागा सुखदेव दास, महंत रघुवीर दास, महंत प्रह्लाद दास सहित सभी संत महंतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *